अगर आप कैला देवी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल इरादा टाल दें। कैला देवी मंदिर ट्रस्ट ने यह अपील की है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रहने तक मां के भक्त दर्शन के लिए नहीं आएं। डीएम प्रभु एन सिंह ने राजस्थान के करौली जनपद के डीएम को पत्र लिखकर कहा था कि कैला देवी यात्रा की भीड़ को नियंत्रित किया जाना आवश्यक है।
इसके जवाब में कैला देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक महेश शर्मा ने पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप को देखते हुए वायरस के रहने तक कैला देवी की यात्रा का कार्यक्रम नहीं बनाएं।
भीड़भाड़ से दूर रहें। दरअसल, कैला देवी यात्रा शुरू हो चुकी है। नवरात्र में आगरा से लाखों श्रद्धालु जाते हैं। इनमें 50 फीसदी पैदल जाते हैं। रास्ते में जगह-जगह भंडारे, खाने-पीने के स्टॉल व कैंप लगते हैं।