शादी का कार्ड बांटने निकले चाचा-भतीजे की हत्या की आशंका, कुएं में मिली लाश

शादी के कार्ड बांटने के लिए निकले दूल्हे और उसके चाचा का शव (Dead bodies) आज बयाना क्षेत्र के झील का बाड़ा स्थित जंगल के कुएं (Well in forest) में मिला. कुएं में शव होने की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से दोनों के शवों को कुआं से बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं और पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. पुलिसि की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों की जघन्य हत्या (Brutal murder) कर उनके शव कुएं में फेंके दिए गए.

भतीजे की शादी 16 फरवरी को होनी थी

जानकारी के अनुसार बयाना के नगला पुरोहित निवासी बब्बन की शादी बीते 16 फरवरी को होने वाली थी. शादी के कार्ड बांटने के लिए दूल्हा बब्बन अपने चाचा किशन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था. शाम तक उनकी अपने परिजनों से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका संपर्क कट गया. जब दोनों अगले दिन तक नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता सताने लगी और पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों लापता चाचा-भतीजे की लोकेशन जानने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका.