नकली मिल्क केक बनाकर राजस्थान व अन्य राज्यों में कर रहे थे सप्लाई, दो मिलावटखोर गिरफ्तार

प्रदेश के अलवर जिले में नकली मिल्क केक बनाकर राजस्थान व अन्य बाहरी राज्यों में सप्लाई करने वाले मिलावटखोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। मामले में पुलिस ने दो फैक्ट्रियों पर छापा मारते हुए दो मिलावटखोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, करीब 1600 किलो नकली मिल्क केक को नष्ट करवाया गया। साथ ही, काफी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने का सामान व अन्य कच्ची सामग्री जब्त की है। जिससे करीब 50 हजार किलो नकली मिल्क केक बनाया जा सकता है।



यह कार्रवाई आईजी रेंज प्रथम और जयपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से भिवाड़ी जिले के किशनगढ़बास थाना इलाके में भूर पहाड़ी व ओदरा कस्बे में की। इस कार्रवाई में पुलिस के साथ खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की चार अफसरों की टीम भी शामिल रही। पुलिस टीम की कमान आरपीएस रजत विश्नोई व इंस्पेक्टर परवेज आलम को सौंपी गई। आईजी के मुताबिक पिछले लंबे अरसे से अलवर व भिवाड़ी में नकली मिल्क केक बनाकर बाहरी राज्यों में सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पुलिस ने छापेमारी की।


आईजी रेंज एस. सेंगाथिर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आसू खां (18) पुत्र रम्मू मेव और आसू खां (50) पुत्र चांद खां मेव है। इनमें एक आरोपी को भूर पहाड़ी किशनगढ़बास के कारखाने में दबिश देकर 310 किलो नकली मिल्क केक और बनाने की सामग्री व उपकरण के साथ पकड़ा। वहीं, दूसरे आरोपी आसू खां को ओदरा गांव में चल रहे कारखाने से पकड़कर 1260 किलो नकली मिल्क केक बरामद किया। इनमें आसू खां के कारखाने से एफएसएसआई द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है।